आकर्षक प्रजेंटेंशन केसे तेयार करे

आजकल ऑफिस या कॉलेज स्कूल आदि जगह पर अपनी बात को तथ्यों एंड आकड़ो सहित जनसमूह तक पहुँचाने के लिए पॉवरपॉइंट प्रजेंटेंशन की मदद ली जाती हैं | यूँ तो माइक्रोशोफ्ट के पॉवरपॉइंट प्रजेंटेंशन में कई तरीके फीचर्स हैं लेकिन  कई बार ये  पॉवरपॉइंट प्रजेंटेंशन फीके नजर आते हैं | 

अब यदि आप चुटकियो में आकर्षक प्रजेंटेंशन केसे तेयार करना चाहते हैं , तो ऑनलाइन टूल की मदद ले सकते हैं यहाँ से बनाया गया ऑनलाइन आकर्षक प्रजेंटेंशन सभी मोर्डेन  ब्राउजर्स पर अच्छी तरीके से कम करती हैं | साथ ही इन्हे टेबलेट और स्मार्ट फोन पर भी देखा जा सकता हैं यदि आप चाहे तो इनकी टच इंटरफेस से प्रजेंटेंशन को और भी यूनिक बना सकते हैं | इस प्रजेंटेंशन को ऑनलाइन शेयर भी किया जा सकता हैं |


ऐसे बनाये अपना आकर्षक प्रजेंटेंशन :
Step 1 : http://slides.com/ वेबसाइट ओपन कीजिए 
Step 2 : लोग - इन करें या नया अकाउंट क्रिएट करें या फिर गूगल अथवा फेसबुक अकाउंट से लोग - इन करें 
Step 3 : अब अपना मन चाह आकर्षक प्रजेंटेंशन  तेयार करे 

Written by

We are Creative Blogger Theme Wavers which provides user friendly, effective and easy to use themes. Each support has free and providing HD support screen casting.

0 comments:

Post a Comment

"इस ब्लॉग की समस्त सामग्री आपकी है. मुद्रित पुस्तक के रूप में इसका व्यावसायिक उपयोग करके धन अर्जित करना निषेध है, अन्यथा आप इसका किसी भी रूप में उपयोग कर सकते हैं. चाहें तो इसे बेहतर बनाने के लिए रूपांतरित/परिवर्तित भी कर सकते हैं. इसके लिए किसी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है. बस एकनिवेदन है कि यदि आप सामग्री को कॉपी करके कहीं प्रयुक्त करें तो कृपया इस ब्लॉग का लिंक वहां पर दे दें. इससे ब्लॉग का प्रचार-प्रसार होगा."

 

© 2013 Hindi Tech. All rights resevered. Designed by iRworld

Back To Top