स्पेशल मेरिज एक्ट : प्रेमी जोड़ो के लिए क़ानूनी मदद

स्पेशल मेरिज एक्ट मदद करता हैं उन जोड़ो की, जो अंतरजातीय विवाह करना चाहते हैं |इसमे किसी की भी तरफ से धोकधडी की गुंजाइश भी नही रहती हैं |
स्पेशल मेरिज एक्ट : खास बातें -

  • वर - वधू 21 और 18 साल के होने चाहिए और मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए 
  • समान या अलग धर्मो के प्रेमी इस एक्ट के तहत शादी कर सकते हैं| इसमे दोनों को ही अपना धर्म बदलने या छोड़ने की जरुरत नही |
  • यह शादी कोर्ट में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) या एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वरा करवाई जाती हैं |
  • एस एक्ट के तहत शादी कराने में कोई पंडित, मोलवी, ग्रंथि या पादरी सम्मिलित नही होता हैं|
स्पेशल मेरिज एक्ट : आवश्यक कारवाही  -
  1. कोर्ट में से फॉर्म हासिल करके वर वधु को अपना ब्यौरा , आवास एवं आयु प्रमाण पत्र अटेच करते हुए आवेदन करना पड़ता हैं|
  2. दस रूपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना पड़ता हैं |इसके पहले कोई जीवित पति या पत्नी नही हैं |
  3. विधवा या विधुर विहाह कर रहे हों तो म्रत पत्नी का म्रत्यु प्रमाण पत्र और अगर तलाकशुदा हैं तो तलाकशुदा हैं तो तलाकनामे की कोपी स्टेच करनी पड़ती हैं |
  4. पूरी तरह भरा फॉर्म एवं अन्य जानकारीयों को कोर्ट रूम के बहार लगे नोटिस बोर्ड पर एक महीने तक चिपकाकर रखा  जाता हैं , ताकि कोई आपति करने वाला हो तो वह सामने आ जाए| फॉर्म पर पासपोर्ट साईज फोटो भी लगी होती हैं |
  5. मैरिज ऑफिसर भावी पति - पत्नी को चार पंक्तिया पढकर वचन देने को कहते हैं और अफसर शादी की घोषणा करके उन्हें वधाई देते हुए विदा कर देते हैं |

फ्री गाने डाउनलोड करे इन टॉप एंड्रॉइड ऐप्स के द्वरा

ड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले पर कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो यूजर्स को फ्री डाउनलोडिंग की सुविधा देते हैं। अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं तो फ्री-गाने सुनने और डाउनलोड करने के लिए भी गूगल प्ले पर कई ऐसे ऐप्स उपलब्ध हैं।  जिनकी  मदद से इंटरनेट से फ्री में गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं। 

1. Tunee Music

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ये ऐप काफी अच्छा साबित हो सकता है। कुछ समय पहले डेवलपर ने इस ऐप को गूगल प्ले से हटाकर अपनी अलग वेबसाइट के जरिए यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया था। अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए 

ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाना होगा। इस ऐप का साइज 366 KB है। सबसे अच्छी बात ये है कि डिवाइस के हिसाब से इस ऐप में ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है। 

यूजर्स डाउनलोड करने से पहले इस ऐप के जरिए पहले पूरा गाना सुन भी सकते हैं। इस ऐप के सर्च फीचर से आर्टिस्ट, टाइटल या दोनों को मिलाकर गाने सर्च किए जा सकते हैं। 

2. Music Download Paradise Mp3

आकर्षक प्रजेंटेंशन केसे तेयार करे

आजकल ऑफिस या कॉलेज स्कूल आदि जगह पर अपनी बात को तथ्यों एंड आकड़ो सहित जनसमूह तक पहुँचाने के लिए पॉवरपॉइंट प्रजेंटेंशन की मदद ली जाती हैं | यूँ तो माइक्रोशोफ्ट के पॉवरपॉइंट प्रजेंटेंशन में कई तरीके फीचर्स हैं लेकिन  कई बार ये  पॉवरपॉइंट प्रजेंटेंशन फीके नजर आते हैं | 

अब यदि आप चुटकियो में आकर्षक प्रजेंटेंशन केसे तेयार करना चाहते हैं , तो ऑनलाइन टूल की मदद ले सकते हैं यहाँ से बनाया गया ऑनलाइन आकर्षक प्रजेंटेंशन सभी मोर्डेन  ब्राउजर्स पर अच्छी तरीके से कम करती हैं | साथ ही इन्हे टेबलेट और स्मार्ट फोन पर भी देखा जा सकता हैं यदि आप चाहे तो इनकी टच इंटरफेस से प्रजेंटेंशन को और भी यूनिक बना सकते हैं | इस प्रजेंटेंशन को ऑनलाइन शेयर भी किया जा सकता हैं |


ऐसे बनाये अपना आकर्षक प्रजेंटेंशन :
Step 1 : http://slides.com/ वेबसाइट ओपन कीजिए 
Step 2 : लोग - इन करें या नया अकाउंट क्रिएट करें या फिर गूगल अथवा फेसबुक अकाउंट से लोग - इन करें 
Step 3 : अब अपना मन चाह आकर्षक प्रजेंटेंशन  तेयार करे 

हिन्दी में निःशुल्क जन्म कुंडली

एक कुण्डली (जिसे जन्म-कुण्डली, जनम कुंडली, जन्म पत्रिका, जन्मपत्री, वैदिक कुण्डली, हिन्दू कुण्डली आदि नामों से भी जाना जाता है) नक्षत्रों और ग्रहों की उन सटीक स्थितियों को दर्शाती है, जो जातक के जन्म के समय आकाश में थीं। इन खगोलीय स्थितियों को सरल रूप में कुंडली की सूरत में चिह्नित किया जाता है, ताकि उसका विश्लेषण किया जा सके। HINDIKUNDLI.COM  पर जहाँ आप हिंदी में अपनी जन्मपत्री बना सकेंगे, हिन्दी गुण मिलान (हिन्दी गुण मिलाप) कर सकेंगे, हिन्दी राशिफल पढ़ सकेंगे और साथ ही अन्य बहुत-सी हिन्दी ज्योतिष सामग्री पाएंगे।

how to change the Magento logo (vertical logo) and the text “Magento is a trademark of Irubin Consulting Inc. DBA Varien. Copyright © 2008 Irubin Consulting Inc.” while login to admin panel



The logo’s in:
skin/adminhtml/default/default/images/login_logo.gif
Not sure where the text is called from right now - but what you can do is enable inline translate for admin in:
system>>config>>developer>>translate inline>>"enabled for admin">>yes
log out and click the book icon next to the text to translate/change the text.
Log back in, turn off. Inline translate works for the rest of the backend btw.
Good luck! 
"इस ब्लॉग की समस्त सामग्री आपकी है. मुद्रित पुस्तक के रूप में इसका व्यावसायिक उपयोग करके धन अर्जित करना निषेध है, अन्यथा आप इसका किसी भी रूप में उपयोग कर सकते हैं. चाहें तो इसे बेहतर बनाने के लिए रूपांतरित/परिवर्तित भी कर सकते हैं. इसके लिए किसी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है. बस एकनिवेदन है कि यदि आप सामग्री को कॉपी करके कहीं प्रयुक्त करें तो कृपया इस ब्लॉग का लिंक वहां पर दे दें. इससे ब्लॉग का प्रचार-प्रसार होगा."
.

 

© 2013 Hindi Tech. All rights resevered. Designed by iRworld

Back To Top