ब्लॉग के पेज को सीधा रिडारेक्ट करे, दुसरे लिंक या ब्लॉग पर

एक या एक से अधिक ब्लॉग होने पर या किसी महत्पूर्ण  ब्लॉग से पाठक को जोड़ने के लिए उस ब्लॉग का पेज के रूप मैं लिंक दे दीजिये  जेसे -
मैंने मेरे दुसरे ब्लॉग  job.indiafun.co.in को  jobs search  नाम दिया और पेज के रूप मैं लगा दिया



(फोटो को जूम करने के लिए फोटो पर क्लिक करे )

ब्लॉग के पेज को सीधा  दुसरे लिंक या ब्लॉग पर  रिडारेक्ट करना बहुत ही आसन है आप ऐसा करने के लिए निम्न चरणों का प्रयोग करे
ब्लॉगर ड्राफ्ट( http://draft.blogger.com) मैं जाकर पेज पर क्लिक करे

(फोटो को जूम करने के लिए फोटो पर क्लिक करे )


और फिर न्यू पेज पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो आप्शन होंगे १. ब्लेंक पेज और २. वेब एड्रेस (सेंड रीडर टू अनोदर पेज/ ब्लॉग )

(फोटो को जूम करने के लिए फोटो पर क्लिक करे )


अब आप दुसरे आप्शन वेब एड्रेस (सेंड रीडर टू अनोदर पेज/ ब्लॉग ) पर क्लिक करे अब पेज title  मैं उस  पेज/ ब्लॉग  का नाम टाइप करे उसके बाद वेब एड्रेस मैं उस ब्लॉग/ पेज का वेब एड्रेस लिखे और सेव कर दे .

(फोटो को जूम करने के लिए फोटो पर क्लिक करे )

अब आपका पेज तेयार हो गया हैं अब  आपका पाठक  सीधा उस ब्लॉग या पेज पर जा सकेगा जो आप ने पेज के रूप मैं दे रखा हैं इसका पूरा उदारण देखने के लिए मेरे पेज  job search  पर क्लिक करेंगे तब आप नए ब्लॉग job.indiafun.co.in  पर पहुंचेंगे . इस ब्लॉग के  सारे पेज मैंने इसी तरह रिडारेक्ट कर रखे है वर्तनी त्रुटी के लिए माफ़ी .

Written by

We are Creative Blogger Theme Wavers which provides user friendly, effective and easy to use themes. Each support has free and providing HD support screen casting.

3 comments:

  1. बढ़िया जानकारी . आज ही ट्राई करेंगे

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर ब्लॉग है... धन्यवाद्

    ReplyDelete
  3. karm karte raho mere dost fal ki isha mat karo bahut hi badaya.mere blog par mai page redirect karne k liye HTML code ka pryog kar raha hun ab iska pryog karte h .

    ReplyDelete

"इस ब्लॉग की समस्त सामग्री आपकी है. मुद्रित पुस्तक के रूप में इसका व्यावसायिक उपयोग करके धन अर्जित करना निषेध है, अन्यथा आप इसका किसी भी रूप में उपयोग कर सकते हैं. चाहें तो इसे बेहतर बनाने के लिए रूपांतरित/परिवर्तित भी कर सकते हैं. इसके लिए किसी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है. बस एकनिवेदन है कि यदि आप सामग्री को कॉपी करके कहीं प्रयुक्त करें तो कृपया इस ब्लॉग का लिंक वहां पर दे दें. इससे ब्लॉग का प्रचार-प्रसार होगा."

 

© 2013 Hindi Tech. All rights resevered. Designed by iRworld

Back To Top